Hello Dosto आज हम बात करने वाले हैं बृज विश्वविद्यालय (Brij University) MSBU B.Sc 3rd Year के Chemistry Paper Second 2022 के बारे में Chemistry 2nd Paper का नाम है। organic chemistry आज हम बताने वाले हैं कि 2022 में बृज विश्वविद्यालय द्वार Chemistry के Second पेपर में कौन-कौन से प्रश्न पूछे गए थे और कितने Question पिछले Previous Years papers से पूछे गए थे।
B.Sc 3rd Year Chemistry Paper Second 2022
B.Sc 3rd Year के इस Chemistry Paper Second में जो भी प्रश्न 2022 में पूछे गए थे वह सभी यहां पर दिए गए हैं तथा कुछ प्रश्नों का उत्तर भी यहां पर दिया गया है जिससे आपको उन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी और उत्तर याद करना आसान होगा ।
B.Sc 3rd Year Chemistry Previous Year Paper PDF Download
इस आर्टिकल के End में आपको Question Paper PDF का Download Link दिया गया है और जिसे आप लिंक पर click करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
B.Sc 3rd Year Inorganic Chemistry Important Questions
1. (a) Explain the basic principle of 1H-NMR spectroscopy?
1H-NMR स्पेक्ट्रोस्कोपी का आधारभूत सिद्धान्त समझाइए
(b) Explain spin-spin splitting, taking the example of ethyl bromide?
एथिल ब्रोमाइड का उदाहरण लेते हुए, चक्रण–चक्रण विघटन को समझाइए
(c) What is the importance of TMS in NMR spectroscopy?
NMR स्पेक्ट्रोस्कोपी में TMS का क्या महत्व है।
(d) What is the relationship between delta (δ) and tau (τ) value?
डेल्टा (δ) तथा टौ (τ) मानों का आपस में क्या सम्बन्ध है ?
2. (a) What is meant by equivalent and non-equivalent protons ?
तुल्य और अतुल्य प्रोटॉनों से क्या तात्पर्य है?
(b) Write a short note on coupling constant.
युग्मन स्थिरांक पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए
(c) Describe the NMR spectrum of 1, 1, 2 – tribromoethane and acetophenone?
1, 1, 2- ट्राइब्रोमोएथेन व एसीटोफीनॉन के NMR स्पेक्ट्रम का वर्णन कीजिए ।
3. (a) Discuss the molecular orbital structure and aromatic character of pyrrole?
पिरोल की अणु कक्षक संरचना और ऐरोमैटिक प्रकृति की विवेचना कीजिए ।
(b) How is Pyridine prepared from acetylene ?
पिरीडीन का विरचन ऐसीटिलीन से किस प्रकार होता है?
(c) Electrophilic substitution in furan takes place at position-2. Explain.
फ्यूरैन में इलेक्ट्रॉनस्नेही प्रतिस्थापन स्थिति – 2 पर सम्पन्न होती है। समझाइए ।
(d) How is thiophene prepared from n-butane?
थायोफीन का विरचन n – ब्यूटेन से किस प्रकार होता है ?
4. (a) Write short notes on the following :
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(i) Bischler-Napieralski synthesis.
बिश्लर – नेपिअराल्सकी संश्लेषण
(ii) Madelung synthesis.
मैलुंग संश्लेषण
(b) What happens when :
क्या होता जब
(i) Indole reacts with chloroform in the presence of alkali.
इण्डोल की क्रिया क्लोरोफार्म के साथ, क्षार की उपस्थिति में होती है।
(ii) Quinotine is heated with sodamide.
क्विनोलीन को सोडामाइड के साथ गरम करते हैं।
5. Explain the following:
निम्न को समझाइए :
(I) Killiani’s synthesis.
किलिऐनी संश्लेषण
(ii) Epimerisation.
एपिमरीकरण
(iii) Wohl’s Degradation method.
वॉल निम्नीकरण विधि
(iv) Drawbacks of open chain structure of monosaccharides.
मोनोसैकेराइड़ो की विवृत श्रृंखला संरचना के दोष
6. (a) What do you mean by mutarotation ? Explain its mechanism.
परिवर्ती ध्रुवण घूर्णन से आप क्या समझते हो? इसकी क्रिया विधि समझाइए ।
(b) How will you convert glucose into fructose?
आप किस प्रकार ग्लूकोस को फ्रक्टोस में परिवर्तित करेंगे?
What are carbohydrates? Draw the Haworth’s projection formula of
glucose and fructose?
(c) कार्बोहाइड्रेट क्या है? ग्लूकोस व फ्रक्टोस के हावर्थ प्रक्षेपण सूत्र लिखिए।
7. (a) Explain electrophoresis ?
विद्युत कण संचलन को समझाइए ।
(b) Discuss the Zwitter ion structure of amino acids?
ऐमीनो अम्लों की ज्विटर आयन संरचना की व्याख्या करो ।
(c) Describe the classification of proteins based on function?
कार्यो के आधार पर प्रोटीनों के वर्गीकरण का वर्णन कीजिए।
(d) Explain peptide bond by taking suitable examples.
उचित उदाहरण लेते हुए, पेप्टाइड बन्ध को समझाइए ।
8. (a) What are nucleic acids? Give a brief account on constituents of nucleic
acids?
न्यूक्लिक अम्ल क्या है? न्यूक्लिक अम्लों के घटकों का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
(b) Explain the secondary and tertiary structure of proteins.
प्रोटीनो की द्वितीयक व तृतीयक संरचना को समझाइए ।
(c) Discuss the DNP method for N – terminal amino acid determination.
N- अन्तस्थ एमीनो अम्ल निर्धारण की DNP विधि की विवेचना कीजिए।
9. (a) Write the synthesis of the following :
निम्न का संश्लेषण लिखिए:
(i) Sulphaguanidine
सल्फागुआनिडीन
(ii) Sulphanilamide
सल्फैनिलैमाइड
(b) How will you prepare the following from ethanethiol?
एथेनथायोल से निम्न कैसे बनाओगे :
(i) Sulphonal
सल्फोनैल
(ii) Diethyl Disulphide
डाइएथिल डाइसल्फाइड
(c) Discuss the mechanism of sulphonation of benzene?
बेंजीन के सल्फोनीकरण की क्रियाविधि की विवेचना कीजिए
10. (a) Give synthesis of the following dyes :
निम्न रंजको के संश्लेषण दीजिए :
(i) Alizarin
ऐलीजरीन
(ii) Malachite green
मैलाकाइट ग्रीन
(b) What are dyes? Describe the classification of dyes based on application?रंजक किसे कहते हैं? उपयोगों के आधार पर रंजकों के वर्गीकरण का वर्णन कीजिए ।