नमस्ते दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बृज विश्वविद्यालय (Brij University) MSBU B.Sc 3rd Year के Zoology Paper Second 2022 के बारे में Zoology 2nd Paper का नाम है। Ecology and Environmental Biology आज हम बताने वाले हैं कि 2022 में बृज विश्वविद्यालय द्वार जूलॉजी के दूसरे पेपर में कौन-कौन से प्रश्न पूछे गए थे और कितने Question पिछले Previous Years papers से पूछे गए थे।
B.Sc 3rd Year Zoology Second Paper 2022
B.Sc 3rd Year के इस Zoology Second paper में जो भी प्रश्न 2022 में पूछे गए थे वह सभी यहां पर दिए गए हैं तथा कुछ प्रश्नों का उत्तर भी यहां पर दिया गया है जिससे आपको उन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी और उत्तर याद करना आसान होगा ।
B.Sc 3rd Year Zoology Previous Year Paper PDF Download
इस आर्टिकल के End में आपको Question Paper PDF का Download Link दिया गया है और जिसे आप लिंक पर click करके आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।
B.Sc 3rd Year Zoology Important Questions
1. Answer the following in brief.
निम्न के संक्षिप्त में उत्तर दीजिए ।
(i) What is the main excretory organ of Herdmania?
हर्डमानिया का मुख्य उत्सर्जी अंग क्या है ?
(ii) What is Perching ?
पक्षिसाद क्या है?
(iii) What is Retrogressive metamorphosis ?
प्रतिगामी कायान्तरण क्या है?
(iv) Name of respiratory organ of Frog Larva ?
मेढ़क के लार्वा में श्वसन क्रिया किस अंग द्वारा होती है ?
(v) What type of skull is found in mammals?
स्तनधारी में किस प्रकार का कपाल पाया जाता है ?
(vi) What is Synsacrum?
सिनसेक्रम क्या है?
(vii) How do frog respiration mechanism during hibernation.
शीत निष्क्रियता के दौरान मेढ़क में श्वसन क्रियाविधि किस विधि द्वारा होती है ?
(viii) Myocardium is related to which organ?
मायोकार्डिया का सम्बन्ध किस अंग से है?
(ix) Write the name of poisonous snakes (any two ) ?
किन्हीं दो जहरीले (विषैले ) सर्पो का नाम लिखिए
2. (a) Give an account of Digestive system of Herdmania and describe its food
and feeding mechanism.
हर्डमानियाँ में पाचन तंत्र का वर्णन कीजिए तथा भोजन एवं अशन विधि का वर्णन कीजिए।
(b) Describe the structure of Ammocoete Larva. Explain its significance also.
ऐमोसीट लार्वा की संरचना का वर्णन कीजिए एवं इसके महत्व को भी समझाइये।
3. Write short notes on:
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए:
(i) Oral Hood of Amphioxus.
एम्फिओक्सस का मुख छंद
(ii) Affinities of Cephalochordes and Urochordata.
सेफलोकोर्ड्स और यूरोकोर्डेटा की समानताएं
4. (a) Give an account of origin and evolution of Heart.
हृदय के उद्भव एवं उद्धिकास पर निबन्ध लिखिए।
(b) Write an essay on Respiratory system of pigeon and compare it uromastics.
कबूतर के श्वसन तंत्र को यूरोमेस्टिक्स के श्वसन तंत्र से तुलना कीजिए।
5. Write short notes on:
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(i) Development of Chondrocranium.
कान्ड्रोक्रेनियम का परिवर्धन
(ii) Types of jaw Suspension.
जबड़ा निलम्बन की प्रकार
6. (a) Describe the flight adaptation in Birds.
पत्तियों के उड्डयन अनुकूलन को समझाइये |
(b) Write an essay on parental care in Amphibia?
एम्फीबिया में ‘पैतृक रक्षण‘ पर निबन्ध लिखिए |
7. Write short notes on:
निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
(i) Biting Mechanism in Snakes.
सर्पों में सर्पदंश क्रिया विधि
(ii) Bird Migration.
पक्षी प्रवास